Indian Army ने 1971 में आज ही के दिन पाकिस्तान को युद्ध में हराया था ।पूरे देश में इस युद्ध की 50 वी वर्षगांठ विजय पर्व के रूप में मनाई जा रही है और आपको बता दें कि इस मौके पर India Gate पर एक भव्य कार्यक्रम होना था जिसमें दिवंगत CDS Bipin Rawat को शामिल होना था। वह पूरे देश को इस पर्व में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने वाले थे। इसके लिए जनरल रावत ने एक वीडियो संदेश भी रिपोर्ट कराया था रिकॉर्ड कराया था अगर आज वह हमारे बीच होते तो वह जनता को कुछ यूं संबोधित करते।